सड़क सुरक्षा की प्रतिबद्धता को बढ़ाए जाने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा निरंतर सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं| इस कड़ी में गति अवरोधक, स्पीड आंकलन मीटर, बैरियर, गति सीमा सूचक बोर्ड के साथ-साथ समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है| सड़क पर अवारा मवेशियों को दुर्घटना से बचाए जाने एवं जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अभियान के तहत पशु पालकों के साथ वार्ता कर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया एवं उनसे आग्रह किया गया कि वे व्यस्तम सड़क के समय मवेशियों को मुख्य मार्ग पर न ले जाएँ| तदनुसार पशु पालक द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली प्लांट मुख्य मार्ग पर मवेशियों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है|